Gonda News : आग में खाक फल और सब्जियों की दुकानें, जानें रात के अंधेरे में कैसे मची तबाही...

UPT | शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग।

Nov 07, 2024 10:23

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीपल चौराहा के पास देर रात भीषण आग ने छह से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यह आग शार्ट सर्किट के कारण सब्जी की एक दुकान में लगी और देखते ही देखते आसपास की...

Gonda News : गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र स्थित पीपल चौराहा के पास देर रात भीषण आग ने छह से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। यह आग शार्ट सर्किट के कारण सब्जी की एक दुकान में लगी और देखते ही देखते आसपास की फल और सब्जी की दुकानों में फैल गई। घटना रात करीब 12 बजे की है, जब आग ने धीरे-धीरे बड़ी तबाही मचाई। 

आग ने मचाई तबाही
आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का फल और हजारों रुपये की सब्जी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोग भी उसे बुझाने में असमर्थ थे। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक कई दुकानें जल चुकी थीं। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कड़ी मेहनत की और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि आग की शुरुआत पीपल चौराहे के पास स्थित रामदीन की सब्जी की दुकान से शार्ट सर्किट के कारण हुई थी। आग ने इस दुकान से फैलकर आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।  

पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
आग की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए कर्नलगंज तहसील प्रशासन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा है। अधिकारियों को आग से हुए नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह ने इस मामले में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात की और पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने का आग्रह किया है। विधायक बावन सिंह ने बताया कि पीपल चौराहे के पास कुछ लोग फल और सब्जी की दुकानें चला रहे थे, जहां रात के समय शार्ट सर्किट से आग लगी। दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। इस घटना में प्रभावित दुकानदारों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा। प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए कदम उठाए हैं, ताकि पीड़ितों को उचित मदद मिल सके।

Also Read