कोर्ट का बड़ा फैसला : तीन बच्चों सहित मां के हत्यारों को सुनाई फांसी की सजा, जानें पूरा मामला

UPT | सामूहिक हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा।

Sep 28, 2024 16:47

शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने तीन बच्चों और उनकी मां की सामूहिक हत्या के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई...

Bahraich News : शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने तीन बच्चों और उनकी मां की सामूहिक हत्या के मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। यह हत्याकांड 2021 में हुआ था, जिसमें तत्कालीन एसपी सुजाता सिंह की विशेष पहल के कारण आरोपियों को तेजी से पकड़ा गया था। इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में से ननकू और सलमान को फांसी की सजा सुनाई गई है, जबकि एक अन्य आरोपी दानिश का मामला जुवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। यह है मामला घटना 11 सितंबर 2021 को हुई, जब थाना फखरपुर क्षेत्र के गजाधरपुर गांव के निवासी बेचन ने पुलिस को सूचना दी कि बसंतापुर जाते समय उन्हें नहर पुलिया के पास एक 8 वर्षीय लड़की और एक 5 वर्षीय लड़के की लाशें दिखी हैं। पुलिस ने शवों को बरामद कर जांच शुरू की। इसके बाद 12 सितंबर को माधवपुर के ग्राम प्रधान हासिर खान ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव के लोगों ने बताया है कि बहराइच-लखनऊ मार्ग पर यादव पुरी पुलिया के पास लगभग 35 वर्षीय महिला की लाश पड़ी है, और धान के खेत में एक बच्चे की लाश भी है। मामला से इलाके में सनसनी फैल गई थी। न्यायालय के इस निर्णय ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने मौके से दोनों शवों को भी बरामद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ जिले की तत्कालीन एसपी सुजाता सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश देते हुए कई टीमें गठित की थी।  महाराष्ट्र से लाकर महिला व उसके बच्चों का किया गया था निर्ममता से कत्ल तत्कालीन एसपी की सख्ती का आलम यह था कि पुलिस ने जांच में सक्रियता दिखाई। जिसमें पुलिस ने थाना फखरपुर के तेलियन पुरवा ततेहरा निवासी ननकू व सलमान समेत एक अन्य किशोर दानिश को मामले में शामिल होने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला की महाराष्ट्र की मैरी काशी कात्यायन व ननकू के बीच प्रेम संबंध था। जिसमें मैरी ने अपनी खोली चार लाख में बेचकर रुपया ननकू को दे दिया और उसपर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया, लेकिन ननकू उससे शादी करने को तैयार नहीं था। बढ़ता दबाव देखकर ननकू मैरी व उसके तीनों बच्चों- आठ वर्षीय बेटी रजाती, छह वर्षीय जोसेफ व पांच वर्षीय पुत्र सौंदर्य को बहराइच ले आया। जहां अपनी पूर्व योजना के अनुसार पहले उसके दो बच्चों रजाई व जोसेफ को बसंतापुर पुलिया के निकट गन्ने के खेत में घूमने के बहाने ले जाकर उसने सलमान के साथ मिलकर उनका बेदर्दी से गला काटकर कत्ल कर दिया। इसके बाद मैरी को फखरपुर से आगे बहराइच लखनऊ मार्ग पर ही यादव पुरी पुलिया के निकट खेत में उसका गला काटकर हत्या कर दी। 

Also Read