बहराइच हिंसा : राम गोपाल मिश्रा पर हमले के दो आरोपियों का एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

UPT | राम गोपाल मिश्रा पर हमले के दो आरोपियों का एनकाउंटर

Oct 17, 2024 16:07

एक दिन पहले उसकी गोली चलाते हुए तस्वीर भी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हांडा बसेहरी नहर के पास घेर लिया, जहां यह मुठभेड़ हुई...

Short Highlights
  • रामगोपाल के दो हत्यारों का एनकाउंटर
  • आरोपियों के पैर में लगी गोली
  • बहन ने पहले ही एनकाउंटर की जताई थी आशंका
Bahraich News : बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों सरफराज खान और तालिब का एनकाउंटर कर दिया है। सरफराज, मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का दूसरा बेटा है और एक दिन पहले उसकी गोली चलाते हुए तस्वीर भी सामने आई थी। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हांडा बसेहरी नहर के पास घेर लिया, जहां यह मुठभेड़ हुई। दोनों को डिस्ट्रिक्ट अस्पताल बहराइच में रेफर किया गया है।

आरोपियों के पैर में लगी गोली
जानकारी के अनुसार, रामगोपाल के हत्या में शामिल दोनों आरोपियों सरफराज और तालिब का पुलिस मुठभेड़ में एनकाउंटर हुआ है। दोनों आरोपियों के दाएं और बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों को इलाज के लिए नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से उन्हें डिस्ट्रिक्ट अस्पताल बहराइच में रेफर किया गया है। एनकाउंटर में सरफराज की मौत की खबर सामने आई थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मुख्य आरोपी की बेटी ने जताई थी एनकाउंटर की आशंका
बता दें कि मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद की बेटी रुखसार ने गुरुवार की सुबह एक बयान दिया, जिसमें उसने कहा, "कल बुधवार शाम चार बजे, यूपी STF ने मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाइयों सरफराज़ और फहीम के साथ एक अन्य युवक को उठा लिया। इसके पहले मेरे पति और देवर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। हमें किसी भी थाने से उनकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। हमें चिंता है कि उनकी हत्या एनकाउंटर के जरिए की जा सकती है।"



रामगोपाल की हत्या में संलिप्त
महराजगंज बाजार में बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन हो रहा था। यात्रा में शामिल लोग नाचते-गाते और जयकारा लगाते जा रहे थे। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने डीजे बंद करने को कहा, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ने पर गैर समुदाय के लोगों ने भीड़ पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उपद्रवियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में रेहुवा मंसूर गांव का रहने वाला राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा के बाद स्थिति सामान्य : इंटरनेट सेवा फिर से बहाल, अफवाहों पर पुलिस अधिकारी रख रहे नजर

Also Read