Gonda News :  वनटांगिया गांव पहुंचीं डीएम, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को दिए ये निर्देश

UPT | ग्रामीणों की समस्याओं को सुनती डीएम और अधिकारी।

Nov 09, 2024 18:49

गोंडा जिले के मनकापुर तहसील के अशरफाबाद गांव में वनटांगिया समुदाय के लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज अधिकारियों के साथ गांव...

Gonda News : गोंडा जिले के मनकापुर तहसील के अशरफाबाद गांव में वनटांगिया समुदाय के लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आज अधिकारियों के साथ गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि वन विभाग द्वारा उनकी 8 बीघा भूमि की पैमाइश में कमी पाई गई है और विभाग ने उनकी भूमि के पश्चिम और उत्तर हिस्से में कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने मांग की थी कि भूमि की दोबारा पैमाइश की जाए और यदि किसी ने अवैध रूप से वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया है तो उस पर कार्रवाई की जाए।



चौपाल का किया गया आयोजन
समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम नेहा शर्मा ने अधिकारियों के साथ गांव पहुंचकर चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखा जिनमें भूमि विवाद प्रमुख था। डीएम ने सभी शिकायतों को सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या या असुविधा वनटांगिया समुदाय के लोगों को नहीं होनी चाहिए और गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए।

ये भी पढ़ें : गंगा स्नान मेले को लेकर यशवीर महाराज की चेतावनी : हिंदुओं की पूजा का सामान न बेचे विशेष समुदाय के दुकानदार

हर व्यक्ति को उसका सही हक मिले
डीएम ने एसडीएम मनकापुर यशवंत कुमार और तहसीलदार सत्यपाल को निर्देश दिया कि तत्काल प्रभाव से राजस्व टीम के साथ भूमि की पैमाइश कराई जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि हर व्यक्ति को उसका सही हक मिले। यदि किसी ने अवैध रूप से वन विभाग की भूमि पर कब्जा किया है तो वह कब्जा खाली कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें : बंदर बन गया किडनैपर : मासूम बच्ची को लेकर भागा, हलक में अटकी परिवार की सांस, मगर तभी...

बेहतर सड़क का निर्माण कराया जा सके
इसके अलावा डीएम ने मनकापुर विकासखंड के अधिकारियों से यह भी कहा कि वनटांगिया गांव में सड़क निर्माण के लिए सर्वे कराया जाए ताकि यहां के लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को सड़क निर्माण के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा जिससे गांव में एक बेहतर सड़क का निर्माण कराया जा सके और लोगों को विवाह, त्योहार या अन्य कार्यों के लिए चार पहिया वाहन से जाने की सुविधा मिले। डीएम ने इस मौके पर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा, और गांव में विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जाएगा।

Also Read