Gonda News : ​​​​​​​ गैंगस्टर ने व्यापारी को फोन पर मांगी 70 लाख की रंगदारी, एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 31, 2024 19:05

जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के एक व्यापारी से एक गैंगस्टर अपराधी ने 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधी....

Gonda News : जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के एक व्यापारी से एक गैंगस्टर अपराधी ने 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। अपराधी नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाला है, रुपये न देने पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी है। धमकी से परेशान व्यापारी ने जिला पुलिस अधीक्षक (SP) से जान बचाने की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर नगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है‌। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

अगर ज्यादा परेशान किया तो परिवार समेत कर लेगा आत्महत्या
नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलागंज निवासी बृज किशोर जायसवाल उर्फ बृजेश जायसवाल ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि साहबगंज मोहल्ले के रहने वाले गैंगस्टर अपराधी अमित अग्रवाल ने 13 जुलाई को उसे फोन किया और धमकी देते हुए उससे 70 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। तो व्यापारी ने कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है, मैं पैसा नहीं दूँगा और कहा कि अगर ज्यादा परेशान किया तो वह परिवार समेत आत्महत्या कर लेगा। इस पर आरोपी ने कहा कि तुम किसी भी समय आत्महत्या कर लो। 

एसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज
बृजेश का कहना है इसके पहले भी अमित दो बार पैसे के लिए फोन कर धमकी दे चुका है, उन्हे 25 जून और 10 जुलाई को फोन पर धमकी दे चुका है। बृजेश का आरोप है कि अमित के खिलाफ कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज है तथा डीएम ने उसे भू माफिया भी घोषित कर रखा है। बृजेश की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया था। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा- 308(5) व 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज की है‌।

Also Read