Gonda News : अंतरजनपदीय शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की गई जेवरात व 183500 रुपये बरामद

UPT | आरोपी गिरफ्तार

Aug 02, 2024 19:42

अभियुक्त ने बताया कि मेरा एक संगठित गिरोह है आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों के घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अप्रैल माह के अतिम सप्ताह में...

Gonda News : गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र में बीते दिनों कई चोरी की घटना हुई थी। चोर ने चोरी करते हुए नगद रुपए के साथ घर का आभूषण चुरा लिया था, जिस पर नगर कोतवाली पुलिस लगातार अभियोग पंजीकृत करवाई करने की जुटी हुई थी और एक सातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ के दौरान सभी चोरी की घटनाओं को करने के कबूल किया है। चोर के पास से चोरी किए गए रुपए और जेवरात बरामद हुए हैं। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला थाना कोतवाली नगर में चोरी सहित अन्य मामलों में तीन मुकदमे थे। जांच प्रकाश में आया अभियुक्त नौरंगी चौहान पुत्र सोभाराम चौहान निवासी कालीपुरवा मौजा गौड़रिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गई 18 जोड़ी पायल सफेद धातु, 07 जोड़ी विछुआ सफेद धातु, 01 अदद सफेद धातु का सिक्का, 01 अदद सफेद धातु का सुपाड़ी, 02 अदद सफेद धातु मछली, 04 अदद अगूठी पीली धातु, 03 जोड़ी बाला पीली धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ी टप्पस पीली धातु व चोरी की 1,83,500 रुपये नगद बरामद किया गया ।   पीड़ित वादी ने कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर को सूचना दिया गया कि बीते 09 जुलाई की रात्रि को मेन गेट व कमरों का ताला तोड़कर कीमती समान आज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। तथा वादी अशोक कुमार कनौजिया निवासी ग्राम रानीपुरवा थाना कोतवाली नगर जिला गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया। उसके घर का दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती समान चोरी कर लिया गया है। इसी तरह से बीते 27 जुलाई को यशवन्त सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी नाथनगर बड़गाँव, थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दिया गया की उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा कीमती समान चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था घटना के शीघ्र अनावरण करने हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा एसओजी/सर्विलांस टीम सहित कई टीमों का गठन कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा रात्रि गस्त व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन गोण्डा के पास से प्रकाश में आया।

18 जोड़ी पायल सफेद धातु, 07 जोड़ी विछुआ सफेद धातु बरामद
आरोपी नौरंगी चौहान पुत्र सोभाराम चौहान निवासी कालीपुरवा मौजा गौड़रिया थाना रानीपुर जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 18 जोड़ी पायल सफेद धातु, 07 जोड़ी विछुआ सफेद धातु, 01 अदद सफेद धातु का सिक्का, 01 अदद सफेद धातु का सुपाड़ी, 02 अदद सफेद धातु मछली, 04 अदद अगूठी पीली धातु, 03 जोड़ी बाला पीली धातु, 01 अदद नथुनी पीली धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 01 जोड़ी झुमकी पीली धातु, 02 जोड़ी टप्पस पीली धातु व चोरी की 1,83,500 रुपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गयी।
  पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरा एक संगठित गिरोह है आर्थिक लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर आस पास के जनपदों के घरों में चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं। अप्रैल माह के अतिम सप्ताह में सेमरानाथ नगर में 9 जुलाई को रानीपुरवा में, 10 जुलाई को गायत्रीपुरम में, आठ जुलाई की रात्रि थाना कटराबाजार क्षेत्र के अन्तर्गत कमालपुर के दो घरों में अपने सहयोगियों के साथ चोरी किया था। इसी प्रकार 15-16 जून को थाना को मनकापुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम वेहलनिया में एक घर में घुस कर जेवरात व नकदी की चोरी की थी। इसी प्रकार इन लोगों द्वारा जनपद बहराइच में भी कई चोरी की गयी थी। अभियुक्त नौरंगी के खिलाफ चोरी आदि भिन्न भिन्न धाराओं में आस पास के जनपदों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

Also Read