गोंडा जिले में आयोजित यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई। द्वितीय पाली में 3314 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 3406 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 6720 परीक्षार्थियों में से 49.31% ने परीक्षा दी और 50.69% ने इसे छोड़ दिया।