यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा : जिला प्रशासन और पुलिस ने रखी कड़ी चौकसी, कमिश्नर और डीआईजी ने किया केंद्रों का दौरा

UPT | परीक्षा देकर बाहर आता परीक्षार्थी।

Dec 22, 2024 20:05

गोंडा जिले में आयोजित यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सकुशल संपन्न हुई। द्वितीय पाली में 3314 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 3406 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 6720 परीक्षार्थियों में से 49.31% ने परीक्षा दी और 50.69% ने इसे छोड़ दिया।

Gonda News : गोंडा जिले में आयोजित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में सकुशल संपन्न हो गई। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी। 



परीक्षा में भाग लेने वाले और परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थी
गोंडा में कुल 6720 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए निर्धारित किया गया था, जिनमें से 49.31% (3314) परीक्षार्थियों ने द्वितीय पाली में परीक्षा दी, जबकि 50.69% (3406) परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। यह आंकड़ा परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में ध्यान देने योग्य अंतर को दर्शाता है, जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग रहा। उदाहरण के लिए, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी, वहीं राजकीय पॉलिटेक्निक में 199 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ने का फैसला लिया। 

सुरक्षा और पारदर्शिता की व्यवस्था 
परीक्षा के दौरान सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल ने कड़ी निगरानी रखी। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के नेतृत्व में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा कमिश्नर और डीआईजी ने देवीपाटन मंडल के चार जिलों में बने परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश से पहले कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ा। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी और परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की गई। यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षा पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक कदम उठाए।

शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजन 
उप जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए। इसके परिणामस्वरूप परीक्षा में किसी भी अप्रिय घटना का सामना नहीं करना पड़ा। इसके साथ ही परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षा सामग्री को सील कर जिला कोषागार में सुरक्षित रूप से रख लिया गया,जिससे परीक्षा की निष्पक्षता बनी रही।
गोंडा जिले में यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें सुरक्षा,पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई। हालांकि,परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी पर चर्चा हो सकती है,लेकिन परीक्षा के समग्र आयोजन को सफल माना गया। 

ये भी पढ़े :  यूपी सीएम ऑफिस का 'एक्स' हैंडल सोशल मीडिया पर छाया : फॉलोअर्स की संख्या हुई 60 लाख 

Also Read