Gonda News :  गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, माफी की मांग

UPT | प्रदर्शन करते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता।

Dec 21, 2024 21:02

गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ जोरदार विरोध...

Gonda News : गोंडा जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन गोंडा अंबेडकर चौराहे से कलेक्ट्रेट तक किया गया, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां और नारे लगाए।



देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे
प्रदर्शनकारियों ने 'बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' और 'बाबा तेरा मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा' जैसे नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और गोंडा सदर के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई। उनका आरोप था कि गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी लगातार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं, जिसे देश के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मुख्य मांग यह थी कि गृहमंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
  ये भी पढ़ें : महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  
  समाजवादी पार्टी पूरा करेगी बाबा साहब का सपना
योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहब के योगदान का अपमान नहीं सहा जाएगा। वहीं, सूरज सिंह ने कहा कि बाबा साहब का सपना अधूरा रह गया था, जिसे समाजवादी पार्टी पूरा करेगी। विरोध प्रदर्शन को लेकर गोंडा में भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, और ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही थी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन राज्यभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में बसों में गूंजेगी रामधुन, श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की भी होगी शुरुआत
 

Also Read