मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ की बैठक : कहा-जनता की समस्या का जल्द से जल्द करें निस्तारण

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Jun 17, 2024 00:50

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में किया बैठक, कहा जनता की समस्या का जल्द से जल्द करें निस्तारण …

Gorakhpur News : उत्तर - प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरी दिन गोरखपुर मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में बैठक करके लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट प्रतिशत कम होने पर समीक्षा बैठक कर दिशा निर्देश दिया, इस बैठक में गोरखपुर मंडल सांसद, विधायक और मंत्री शामिल थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि वह अपने क्षेत्र में लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्या का निस्तारण करें।

उन्होंने कहा कि जनता में जो भी नाराजगी है उसे दूर करने की कोशिश करें सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताएं और योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाए, जनता को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए दौड़ाया ना जाए। जनप्रतिनिधि स्वयं उनके बीच जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें और मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस चुनाव में नोटा काे ज्यादा लोगों ने वोट दिया है क्यों लोगों ने नोटा पर वोट दिया है इसकी जनता से समीक्षा कीजिए क्योंकि अगला चुनाव आप लोगों का है उनके बीच में जाने की जरूरत है और आने वाला चुनाव विधानसभा का है आप लोग भी खामियाजा भुगतेंगे इसलिए जनता के बीच में जाइए और जानने का प्रयास कीजिए की वजह क्या रही है।   बैठक का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय विकास योजनाओं, बुनियादी सुविधाओं और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। इस बैठक में सीएम योगी का फोकस विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने और जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने पर है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित दिग्विजय नाथ सभागार के सामने जनता दरबार लगाया और एक-एक कर वहां अपनी शिकायत लेकर आए लोगों की शिकायत सुनी और अधीनस्थ अधिकारियों को मामले की निस्तारण के आदेश दिए।    योगी ने मृतक और घायलों को आर्थिक मदद किया
जनता दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुवैत में हुए अग्नि हादसे में मृत गोरखपुर के दो कामगारों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की और वहीं जम्मू कश्मीर के शिवखोड़ी में हुई आतंकी हमले में घायलों को लोगों को एक-एक लाख रुपये की मदद किया।

Also Read