उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नई योजनाओं की घोषणा की है। इन पहलों के तहत, खेल गतिविधियों को ग्राम पंचायत से लेकर विधानसभा स्तर तक बढ़ाने के लिए विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी।