कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा : बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

UPT | Symbolic photo

Dec 05, 2024 00:49

कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली बाजार में पडरौना जाने वाली मुख्य सड़क पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु हो गई जबकि दो घायल हो गए।

kushinagar News : कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे ने एक परिवार को शोक में डुबो दिया। भुजौली बाजार की मुख्य सड़क पर दो बाइकों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
28 वर्षीय प्रदीप कुशवाहा, जो सिसवा गोपाल गांव का निवासी था, किसी काम से भुजौली बाजार में एक परिचित से मिलने गया था। अपना काम पूरा करके वह वापस लौट रहा था। इसी बीच महाराजगंज जनपद के दो युवक -22 वर्षीय आदेश प्रजापति और 26 वर्षीय अरुण कुमार पडरौना की ओर जा रहे थे।

भुजौली बाजार के निकट हुआ हादसा
भुजौली बाजार के निकट अचानक दोनों बाइकें आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी तीव्र थी कि सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में चिकित्सकों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य घायलों का इलाज जारी है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
खड्डा थाना के थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया गया है। अभी तक दुर्घटना के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण प्रकाश में लाएगी। इस हादसे ने प्रदीप के परिवार को शोक में डुबो दिया है। 

Also Read