महराजगंज में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग : युवक के पैर में लगी गोली, द्वार पूजा के समय हुई घटना

UPT | घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Dec 04, 2024 10:08

महराजगंज में आयोजित विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग ने एक युवक को घायल कर दिया। घुघली थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से आए बराती परिवार द्वारा आयोजित इस विवाह में एक दुखद घटना घटी। जब बारात जयप्रकाश नगर मोहल्ले से पहुंची और दूल्हे के परिवार का स्वागत किया जा रहा था, तभी अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई।

Maharajganj News : महराजगंज के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने की घटना सामने आई है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

हर्ष फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगी
शहर के एक प्रसिद्ध मैरिज हॉल में आयोजित विवाह समारोह के दौरान अनियंत्रित हर्ष फायरिंग ने एक युवक को घायल कर दिया। घुघली थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव से आए बराती परिवार द्वारा आयोजित इस विवाह में एक दुखद घटना घटी। जब बारात जयप्रकाश नगर मोहल्ले से पहुंची और दूल्हे के परिवार का स्वागत (द्वार पूजा)  किया जा रहा था, तभी अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान कन्या पक्ष के राजन तिवारी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत निकटतम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की कार्रवाई
सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की और असलहा भी जब्त कर लिया। घायल व्यक्ति का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है।

Also Read