खामोश हुआ खूंखार : महराजगंज में हमलावर तेंदुए को ग्रामीणों ने नदी में घेरकर पकड़ा, पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा

UPT | तेंदुए की गर्दन पकड़कर नदी से खींच लाए ग्रामीण

Dec 04, 2024 11:59

महराजगंज के पारसामलिक थाना क्षेत्र के लालपुर के पास रोहिन नदी के किनारे एक तेंदुए ने महिला और दो युवकों पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरकर पकड़ लिया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। वन विभाग ने मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा है।

Maharajganj News : महराजगंज के पारसामलिक थाना क्षेत्र के लालपुर से सटे रोहिन नदी के किनारे मंगलवार को एक महिला व दो युवकों पर हमला करने वाले तेंदुए को देर शाम ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। नदी के दोनों तरफ लाठी डंडा लेकर खड़ी भीड़ देख वह नदी से बाहर नहीं निकल पाया। स्थानीय युवाओं ने कोशिश कर उसे नदी से बाहर निकाला। कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। वन विभाग की टीम मृत तेंदुए को पोस्टमार्टम के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर ले गई है।

तेंदुए ने किया महिला पर हमला
उत्तरी चौक रेंज के सेखुई बोट के जंगल से भटककर एक तेंदुआ चकदह टोला लालपुर के समीप रोहिन नदी के किनारे झाड़ियों में बैठा था। मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे उसने नदी के किनारे बकरी चरा रही महिला पुष्पा पर हमलाकर घायल कर दिया। महिला व आस पास बकरी चरा रहे बच्चों के शोर को सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए। जिससे तेंदुआ समीप की झाड़ियों में चला गया।

तेंदुए की गर्दन पकड़कर नदी से खींच लाए
तेंदुए के हमले से बचते हुए कई युवक नदी में कूद गए। जिसके बाद हमलावर तेंदुआ भी युवकों का पीछा करते हुए नदी में कूद गया। इस दौरान रोहिन नदी के दोनों किनारों पर लाठी डंडा लेकर शोर मचाती हुई भीड़ ने तेंदुए को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया।

तेंदुए की हुई मौत, पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई
स्थानीय युवकों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला, जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर राकेश कुमार व वनरक्षक शिवशंकर उपाध्याय तेंदुए के शव को गोरखपुर चिड़ियाघर लेकर रवाना हो गए। उत्तरी चौक के वन क्षेत्राधिकारी रवींद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तेंदुए की मृत्यु हो गई है। गोरखपुर चिड़ियाघर में पोस्टमार्टम के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read