गोरखपुर में राप्ती नदी के जल को शुद्ध करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2.70 करोड़ रुपये की परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना में प्राकृतिक विधि (फाइटोरेमेडिएशन तकनीकी) से जल शोधन किया जाएगा, जिससे न केवल नदी की शुद्धि होगी, बल्कि करोड़ों रुपये की बिजली और मेंटेनेंस लागत भी बचाई जाएगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और जल शुद्धता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।