बदलता उत्तर प्रदेश : गोरखपुर में बदली जाएंगी सुविधाएं , पिकनिक स्पॉट और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हो जाएंगे हाईटेक

UPT | Gorakhpur Lal Diggi Park

Jan 05, 2025 16:50

गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी...

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाले लोगों के लिए नए साल की नई खुशियां और विकास के नए उपहार लेकर आए हैं। गोरखपुर नगर निगम के साथ और अन्य संबंधित विभागों ने 2025 में शहर को कई नई सुविधाओं से जोड़ने का प्रबंध किया है। इन योजनाओं से गोरखपुर निवासियों को बेहतर जीवन के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे पूरे शहर में विकास होगा।

लालडिग्गी पार्क को मिलेंगी नई सुविधाएं
गोरखपुर के शहर के लोकप्रिय लालडिग्गी पार्क को पहले से भी और ज्यादा अति सुंदर बनाया जाएगा। इस पार्क में पहले से भी ज्यादा सुविधाएं होंगी और साथ ही बच्चों के खेलने के लिए, ओपन जिम एक्सरसाइज जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। यह पार्क परिवारों के लिए दिलचस्प और मनोरंजन का केंद्र बनेगा।



गोरखपुर में स्वच्छता और पर्यटन को बढ़ावा
गोरखपुर नगर निगम ने शहर में स्वच्छता पर ज्यादा महत्व देते हुए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की योजना बनाई है। इससे सभी घरों और बाकी जगहों से आने वाले गंदे पानी का निस्तारण प्रभावी तरीके से और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी। गोरखपुर में छुट्टी मनाने वाले लोगों के लिए और साथ ही वहां रहने वाले लोगों के लिए नए पिकनिक स्पॉट बनाए जाने वाले हैं। इन जगहों पर परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए खूबसूरत सुविधाएं विकसित की जाने वाली हैं।

गोरखपुर में पर्यटन, खेल और आवास सुविधाएं
गोरखपुर में खोभाबर ट्रांजिट हाउस की स्थापना की जाने वाली है, जो कि बाहरी यात्रियों के ठहरने की सुविधा प्रदान करेगा। इसी के साथ ही प्रमुख स्थानों पर पथ प्रदर्शक गृह भी बनाए जाने वाले हैं, जिसकी मदद से लोग शहर के पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करेंगे। वहां के स्थानीय खेलों को प्रतिभाओं को आगे बढ़ावा देने के लिए कुश्ती इंडोर हॉल भी तैयार किया जाने वाला है। यह हॉल युवाओं को कुश्ती और अन्य खेलों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा।

गोरखपुर में पर्यावरण सुधार और विकास
पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए कचरे के निस्तारण के लिए हाइड्रो थर्मल प्लांट की योजना तैयार की जा चुकी है। इस ठोस प्लास्टिक को जैविक तरीकों से नष्ट किया जाने वाला है, जो कि स्वच्छता अभियान को और भी मजबूत बनाएगा। नगर आयुक्त गोरख सिंह राजपूत का कहना है कि 2025 के नए साल में गोरखपुर के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। यह सभी शहर के हर वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। नए साल में ये योजनाएं न केवल गोरखपुर के विकास को बढ़ावा देंगी, बल्कि यहां के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाएंगी।

Also Read