महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव में जून 2023 में एक किशोरी के लापता होने के बाद पुलिस ने उसके पिता और भाई को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। कोर्ट ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और विस्तृत जांच रिपोर्ट की मांग की है। 14 महीने बाद लड़की जिंदा मिली, और अब इस मामले की गंभीरता पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।