गोरखपुर में क्रूज की वेबसाइट हैक कर टिकट बुक करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नीट की तैयारी कर रहा छात्र और दूसरा एक कोचिंग संस्थान का संचालक है। दोनों ने फर्जीवाड़े के तहत क्रूज टिकटों को मात्र एक रुपये में बुक किया था। एसटीएफ की मदद से की गई इस गिरफ्तारी ने साइबर अपराध की इस घटना का पर्दाफाश किया है।