महराजगंज में तीन और नए विद्युत उपकेंद्र बनेंगे : दूर होगी लो-वोल्टेज और लोकल फाल्ट की समस्या

UPT | नए विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार

Jan 04, 2025 15:42

महाराजगंज जिले में विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए विभाग ने तीन नए विद्युत उपकेंद्रों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया है। इन उपकेंद्रों से लो-वोल्टेज और लोकल फाल्ट की समस्या को दूर करने के साथ-साथ बिजली की आपूर्ति में भी सुधार होगा। नए उपकेंद्रों का निर्माण सदर तहसील के खेमपिपरा, बृजमनगंज के बहदुरी और नौतनवा के चकदह में किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के लाखों उपभोक्ताओं को फायदा होगा।

Maharajganj News : महराजगंज जिले की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बिजनेस प्लान योजना के तहत तीन और विद्युत उपकेंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण से लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी और लो वोल्टेज व लोकल फाल्ट की समस्या से भी निजात मिलेगी।

साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति 
वर्तमान में 30 विद्युत उपकेंद्रों के जरिए जिले के साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की जाती है। ऐसे में कई उपकेंद्र ओवरलोड से जूझते हैं। जिसके चलते आए दिन लो वोल्टेज व लोकल फाल्ट की समस्या बनी रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए उपकेंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। वर्तमान में धनेवा व हरपुर में उपकेंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। अब सदर तहसील के खेमपिपरा, बृजमनगंज के बहदुरी व नौतनवा के चकदह में विद्युत उपकेंद्र बनाने की योजना को बिजनेस प्लान में शामिल किया गया है। प्रत्येक उपकेंद्र पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने बताया कि तीन और विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने को राजस्व विभाग को पत्र लिखा जा रहा है।

पांच फीडरों का कम होगा लोड 
जिले में तीनों उपकेंद्रों के निर्माण से बैकुंठपुर, बृजमनगंज, सोनौली, अड्डाबाजार व ठूठीबारी फीडर का लोड कम हो जाएगा। सदर के खेमपिपरा में बनने वाले उपकेंद्र से बांसपार व सौना के छह हजार उपभोक्ता जुड़ेंगे। अभी इस क्षेत्र के उपभोक्ता बैकुंठपुर उपकेंद्र से जुड़े हैं। इसी तरह बहदुरी व मिश्रौलिया के छह हजार उपभोक्ता बहदुरी में बनने वाले उपकेंद्र से जुड़ेंगे। अभी यह उपभोक्ता बृजमनगंज उपकेंद्र से जुड़े हैं। जबकि चंकड़ह में बनने वाले उपकेंद्र से भगवानपुर, चकदह, बरवाकला व परसामलिक का एक हिस्सा जुड़ जाएगा।

Also Read