Deoria News : मासूम बेटियों के साथ महिला का SP आफिस पर धरना, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...

UPT | चोरी गए सामान के लिए महिला का SP आफिस पर धरना।

Jan 13, 2025 17:05

यूपी के देवरिया जनपद में एक पीड़ित मां अपनी चार मासूम बच्चियों के साथ इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठी है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले का है। मोहल्ले की रहने वाली स्मृति जायसवाल के घर बीते 24...

Deoria News : यूपी के देवरिया जनपद में एक पीड़ित मां अपनी चार मासूम बच्चियों के साथ इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठी है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले का है। मोहल्ले की रहने वाली स्मृति जायसवाल के घर बीते 24 सितंबर को दिनदहाड़े 12 लाख रुपये के गहने और 26 हज़ार की नगदी चोरी हुई थी। इस मामले में पीड़ित महिला ने सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 

महिला का गंभीर आरोप
महिला ने स्वयं सीसीटीवी के जरिए चोर पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला का कोई भी सामान बरामद नहीं कर सकी और चोर को जेल भेज दिया। जब महिला इस मामले को लेकर सदर कोतवाली के SHO और SI से बात की तो उसे भगा दिया जाता था। महिला ने आरोप लगाया कि सदर कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसका बरामद सामान हड़प लिया है, जिससे तंग आकर महिला ने आज एसपी कार्यालय के मुख्य गेट पर अपने चार मासूमों के साथ धरना देना शुरू कर दिया। 

सीओ को जांच सौंपी
इस मामले पर एसपी ने कहा कि सीओ स्तर के अधिकारी को मामले की जांच सौंप दी गई है। साथ ही सर्विलांस टीम और एसओजी को भी लगाया गया है। अब यह देखना होगा कि क्या पुलिस पीड़ित महिला को न्याय दिलाएगी..या यूं ही महिला थाने और एसपी कार्यालय के चक्कर कटती रहेगी।

Also Read