खिचड़ी महापर्व : मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी ने व्यवस्था पर रखी नजर

UPT | .

Jan 13, 2025 20:57

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की विशेष तैयारी और व्यवस्था पर खुद नजर रखी है।

Gorakhpur News : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर्व की विशेष तैयारी और व्यवस्था पर खुद नजर रखी है। मकर संक्रांति के दिन गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर समूचे जनमानस की सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं का सिलसिला सोमवार से ही शुरू हो गया है और मंगलवार को यहां जनसैलाब उमड़ने की संभावना है।

श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
खिचड़ी महापर्व की परंपरा को लेकर मान्यता है कि जो श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वे कभी निराश नहीं होते। यह परंपरा पूरी तरह से लोक कल्याण के उद्देश्य से है, और इसका महत्व सूर्यदेव के उत्तरायण होने से जुड़ा हुआ है। इस दिन लाखों श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, बिहार, नेपाल सहित अन्य स्थानों से बाबा गोरखनाथ के दर्शन करने आते हैं और खिचड़ी चढ़ाते हैं।



गोरक्षपीठ में भव्य तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी चढ़ाने के लिए सभी व्यवस्थाओं पर व्यक्तिगत ध्यान दिया है। सबसे पहले गोरक्षपीठ की ओर से वे स्वयं खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करेंगे। इसके बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से खिचड़ी अर्पित की जाएगी। उसके बाद मंदिर के कपाट खोलकर श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना का अवसर दिया जाएगा।

गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा
मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया गया है। समूचा क्षेत्र सतरंगी रोशनी से नहाया हुआ है। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए गोरक्षपीठ और प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है, ताकि श्रद्धालु किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करें।

Also Read