समीक्षा बैठक : महराजगंज में मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति पर की बात

UPT | समीक्षा बैठक करते मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा

Jan 13, 2025 20:19

सोमवार को जनपद महराजगंज के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की...

Maharajganj News : सोमवार को जनपद महराजगंज के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन डॉ. दयाशंकर मिश्रा 'दयालु' ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत में मंत्री ने पहले से दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ लागू करने का निर्देश दिया और जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात की।

आवास योजना और मनरेगा की समीक्षा
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रगति की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 63359 आवास के लक्ष्य के मुकाबले 63124 आवासों का निर्माण किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 2715 आवासों के लक्ष्य में से 2707 आवासों का निर्माण किया जा चुका है। इसके अलावा परियोजना निदेशक की जांच में 67 मुसहर परिवारों को योजना में शामिल किया गया है, जिनका आवास निर्माण किया जाएगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास योजना के लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए और कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे।



किसान पंजीकरण कार्य में तेजी के दिए निर्देश
स्वच्छ भारत मिशन फेज की समीक्षा करते हुए मंत्री ने सामुदायिक शौचालयों की नियमित देखरेख और संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से शौचालयों का संचालन सुनिश्चित करने की बात कही और आकस्मिक जांच के लिए जिला टास्क फोर्स को सक्रिय करने का आदेश दिया। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने किसान पंजीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया और श्री अन्न के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया। 

डिजिटल अरेस्ट मामलों के प्रति सजग रहने को कहा
स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने चिकित्सीय परिसरों में औषधीय पौधों के रोपण और आयुष चिकित्सालयों के निर्माण कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारियों से बाकी 3 चिकित्सालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इसके साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री ने बढ़ते साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट मामलों के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस को महिला अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने और सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में यातायात नियमों के कठोर अनुपालन की बात की।

यह रहे मौजूद 
बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, डीएफओ निरंजन सुर्वे समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Also Read