गोरखपुर विश्वविद्यालय : छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस व छात्रों के बीच हुई धक्का मुक्की

UPT | गोरखपुर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र व छात्रनेता ।

Sep 24, 2024 18:50

वीसी से मुलाकात न होने पर परिसर में धक्का मुक्की करने के साथ वीसी से मुलाकात के लिए छात्र नेताओं का दल आगे दफ्तर में जाने और मिलने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बीच पुलिस की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। छात्र नेताओं को मनाने और...

Gorakhpur News : गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्रनेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। बहाली की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने मंगलवार सुबह इंदिरा बाल बिहार से विश्वविद्यालय मुख्य गेट तक दंडवत यात्रा निकाली। वहां से प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात वीसी नहीं हो सकी। वीसी से मुलाकात न होने पर छात्रों और पुलिस के कहासुनी हुई। पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई।

पुलिस व छात्रों के बीच हुई धक्का मुक्की
वीसी से मुलाकात न होने पर परिसर में धक्का मुक्की करने के साथ वीसी से मुलाकात के लिए छात्र नेताओं का दल आगे दफ्तर में जाने और मिलने के लिए दबाव बनाने लगे। इसी बीच पुलिस की टीम भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गई। छात्र नेताओं को मनाने और कार्यालय से बाहर जाने के बीच छात्र नेताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई। आधे घंटे से अधिक तनाव के बाद पुलिस की टीम छात्र नेताओं को अपने साथ लेकर चली गई।

यह है मामला
छात्र नेताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय महाविद्यालय और शैक्षिक संस्थाओं में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। दीक्षांत समारोह के नाम पर लाखों करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन छात्र संघ चुनाव नहीं कराया जा रहा है। यहां के कुलपति तानाशाह हो गए हैं। वह सिर्फ छात्रों पर लाठियां बरसाने का काम कर रहे हैं। 

Also Read