महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में भारत-नेपाल सीमा के पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह छापेमारी करीब सात घंटे से जारी है और स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई है। ईडी की टीम कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर, दुकान और गोदाम की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नेपाल से जुड़े रुपये के लेन-देन और जीएसटी में अनियमितताओं के मामलों से जुड़ी है।