Maharajganj News : पुलिस भर्ती परीक्षा आज, 26 केंद्रों पर 12288 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

UPT | यूपी पुलिस।

Feb 17, 2024 06:00

परीक्षा को बेहतर ढंग से कराने के लिए सभी केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 10 सेक्टर, पांच जोनल व दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुबह साढ़े सात बजे संबंधित केंद्र पर पहुंच कर रिपोर्ट करना होगा। 

Maharajganj News (अमित श्रीवास्तव) : जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर शनिवार और रविवार को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी। दोनों दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। 12,288 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। 

जिले में बने 26 केंद्रों में से जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में 984, कार्मल, जीएसवीएस, डॉ. भीमराव अंबेडकर, देवलाली इंटर कॉलेज, पंडित दीनदयाल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज,झिनकी देवी स्मारक महाविद्यालय, शिवजपत सिंह, परमेश्वर सिंह कॉलेज, सेठ आनंदराम जयपुरिया, दिग्विजय नाथ इंटर कॉलेज, अवैद्यनाथ महाविद्यालय,पनियरा इंटर कॉलेज, एमपी पब्लिक व सेंट जोसेफ स्कूल में 480-480 परीक्षार्थी, महराजगंज इंटर कॉलेज, सूर्यनरायन इंटर कॉलेज,निर्मला इंटर कॉलेज व  एसपी एकेडमी में क्रमशः 384, सीताराम इंटर कॉलेज में 432 एवं सरदार पटेल गर्ल्स इंटर कॉलेज, आरके इंटर कॉलेज व सिरताज सिंह हुमैरा इंटर कॉलेज में क्रमशः 408 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 

प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात
परीक्षा को बेहतर ढंग से कराने के लिए सभी केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 10 सेक्टर, पांच जोनल व दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। कक्ष निरीक्षक ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुबह साढ़े सात बजे संबंधित केंद्र पर पहुंच कर रिपोर्ट करना होगा। 

दो घंटे पहले मिलेगा परीक्षार्थियों को प्रवेश
परीक्षा के लिए दो घंटे पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। परीक्षा ड्यूटी में लगे जिम्मेदारों को पूरी तरह से अभ्यर्थियों का मिलान भी करना होगा। 

आधे घंटे पहले बंद होगा प्रवेश
परीक्षा प्रारम्भ होने की समयसारिणी से आधा घंटे पहले ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश पर रोक होगी। अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा को बेहतर ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। सभी जिम्मेदार शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें।
 

Also Read