Gorakhpur News : गोरखपुर जिला चिकित्सालय में लिखी जा रही बाहर की दवाई, नहीं मिल रहे जरूरतमंदों को व्हीलचेयर

UPT | चिकित्सालय का प्रवेश द्वार

Jun 29, 2024 17:03

गोरखपुर जनपद के जिला चिकित्सालय की तो सब भगवान भरोसे है। जिला चिकित्सालय गोरखपुर का निरीक्षण किया गया तो वहां पर कई ओपीडी में डॉक्टर ही नदारद दिखे और हेल्प डेस्क पर भी कोई कर्मचारी…

Gorakhpur News : प्रदेश सरकार लगातार आम जनमानस को मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य शिक्षा सहित अन्य सुविधा मुहैया करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है। अगर बात स्वास्थ्य विभाग की जाए तो लगातार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक प्रदेश के लगभग सभी जनपदों के जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां पर मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी भी लेते हैं और इलाज कराने आए हुए मरीज और तिमानदारों से अस्पताल के व्यवस्था के बारे में भी जानकारी लेते हैं। कहीं भी अगर दिक्कतें मिलती हैं तो उसको तत्काल ठीक करने का निर्देश भी देते हैं। लेकिन वहीं जिला चिकित्सालय के अधिकारी और कर्मचारी उनकी बातों को कितना मानते हैं और उसपर कितना गौर करते हैं यह सब दिख रहा है।    जिला चिकित्सालय भगवान भरोसे है
वहीं अगर हम बात करें गोरखपुर जनपद के जिला चिकित्सालय की तो सब भगवान भरोसे है। जिला चिकित्सालय गोरखपुर का निरीक्षण किया गया तो वहां पर कई ओपीडी में डॉक्टर ही नदारद दिखे और हेल्प डेस्क पर भी कोई कर्मचारी नहीं मिला। सब गायब दिखे। वहीं दूर दराज गांव से आए हुए गरीब मजदूर तपके के कुछ मरीजों ने बताया कि हम यह सोच कर आए थे कि यहां पर ₹1 की पर्ची पर हमारा अच्छा इलाज होगा और सभी दवाएं जिला चिकित्सालय से मुफ्त में मिलेगी। ऐसा कहा भी जाता है कि सभी दवाई जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है लेकिन हम लोगों को बाहर से प्रति व्यक्ति 700 ₹800 की दवा बाहर से लिखी गई जो की हम नहीं ले सकते। लेकिन अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिए मजबूरन बाहर से इस दवा को लेना पड़ा। वहीं जिला चिकित्सालय में कई वृद्ध लोग भी बिना व्हीलचेयर के पैदल और अपने तिमागदारों के सहारे जाते हुए दिखे और उनके तिमारदारों से जब बात किया गया तो उन्होंने साफ बताया कि यहां पर व्हीलचेयर की सुविधा नहीं मिला तो मजबूरन हमको ऐसे ही ले जाना पड़ रहा है और यहां कोई बताने वाला भी नहीं है कि व्हीलचेयर कहां है, इसकी सुविधा कैसे मिलेगी।

Also Read