यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित : अलीगढ़ के मनोज कुमार ने किया टॉप, इन विद्यार्थियों ने भी मारी बाजी

UPT | बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी

Jun 25, 2024 17:36

देलखंड विश्वविद्यालय (BU) ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम कर दिया है। अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में टॉप किया है...

Jhansi News : यूपी बीएड जेईई में शामिल युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित हो गए है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (BU) ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है। बीएड में अलीगढ़ के मनोज कुमार ने बीएड में टॉप किया है। जबकि, प्रयागराज के शिवमंगल दूसरे और वाराणसी के नजीर अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टॉप-10 छात्रों में छह छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

इतने विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
बीयू में बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। दोनों सत्रों में कुल 1,93,062 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनकी योग्यता सूची जारी की गई है। टॉप 10 में छह छात्र और चार छात्राएं शामिल हैं। सर्वोच्च स्थान पर मनोज रहे, जिन्होंने कुल 400 में से 344.67 अंक प्राप्त किए। उनके पीछे शिवमंगल ने 339.33 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरे पायदान पर नजीर रहे, जिन्होंने 338.66 अंक अर्जित किए। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति ने मंगलवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट ओपन किया।



टॉप-10 में छात्र और छात्राएं
  • प्रथम स्थान : मनोज कुमार (अलीगढ़)
  • द्वितीय स्थान : शिवमंगल (प्रयागराज)
  • तृतीय स्थान : नजीर अहमद (वाराणसी)
  • चौथा स्थान : पवन चौरसिया (प्रतापगढ़)
  • पांचवां स्थान : केएम दीक्षा (अलीगढ़)
  • छठा स्थान : अंजलि राय (अलीगढ़)
  • सातवां स्थान : अनुराग प्रजापति (जौनपुर)
  • आठवां स्थान : आरती (मिर्जापुर)
  • नौवां स्थान : हर्षिता (अलीगढ़)
  • दसवां स्थान : आवेश कुमार (अलीगढ़)
इतने लाख अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल
बता दें कि यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 9 जून 2024 को आयोजित की गई। यह परीक्षा 51 जिलों में फैले 470 विभिन्न केंद्रों पर संचालित की गई, जिससे अधिक से अधिक उम्मीदवारों को सुविधा मिली। आवेदन प्रक्रिया में उल्लेखनीय रुचि देखी गई, जहां लगभग 2.23 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। परीक्षा के दिन, इनमें से करीब 1.93 लाख अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
UP BEd JEE Result 2024 डाउनलोड करने के लिए पहले बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं। उसके बाद यूपी बीएड जेईई रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें। इस तरह अभ्यर्थी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read