Jhansi News : बीबीए सेमेस्टर के पेपर पर हंगामा, छात्रों ने धमकाने का लगाया आरोप, कुलपति ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया | बीबीए सेमेस्टर के पेपर पर हंगामा

Jan 05, 2025 16:37

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) से संबद्ध कॉलेजों के बीबीए पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) का पेपर आउट ऑफ कोर्स था और शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।

Jhansi News : संबद्धित कॉलेजों के बीबीए पंचम सेमेस्टर के मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (3071) के पेपर के आउट ऑफ कोर्स आने का मामला शनिवार को तूल पकड़ गया। गुस्साए छात्रों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट मांगी है।

छात्रों ने प्रशासनिक भवन में दर्ज कराई शिकायत
शुक्रवार को बीबीए पंचम सेमेस्टर का मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम का पेपर हुआ था। पेपर खत्म होने के बाद छात्रों ने केंद्र निरीक्षक और केंद्र व्यवस्थापक को शिकायत की कि पूरा पेपर पाठ्यक्रम के बाहर का है। हालांकि, उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। शनिवार सुबह भी छात्र एकजुट होकर प्रशासनिक भवन पहुंचे और कुलपति कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोप लगाया कि अब शिकायत करने पर उन्हें धमकाया जा रहा है।

कुलपति ने दिए सख्त जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने तुरंत जांच के आदेश दिए। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि इस मुद्दे की जांच के लिए मैनेजमेंट विभाग की डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. शंभुनाथ, और डॉ. सादिक खान की तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। डॉ. अर्चना वर्मा ने बताया कि उन्हें छात्रों की शिकायत और धमकाने के आरोपों की जांच का निर्देश मिला है। जल्द ही रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट के आधार पर ही छात्रों की शिकायत का समाधान किया जाएगा।

छात्र नाराज, दोबारा परीक्षा की मांग
गुस्साए छात्रों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग भी की है ताकि उनके भविष्य पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

Also Read