बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) से संबद्ध कॉलेजों के बीबीए पंचम सेमेस्टर के छात्रों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम (MIS) का पेपर आउट ऑफ कोर्स था और शिकायत करने पर उन्हें धमकाया गया। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, जिसके बाद कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।