Jhansi News : लव मैरिज के 11 महीने बाद सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

फ़ाइल फोटो | झांसी में सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, पति की हालत नाजुक

Jan 02, 2025 16:27

झांसी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लव मैरिज के 11 महीने बाद सड़क हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा मोंठ थाना क्षेत्र के बम्हरौली क्रॉसिंग के पास हुआ। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मृतका के परिजनों ने मामले से दूरी बना ली है।

Jhansi News : झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में लव मैरिज के 11 महीने बाद नवविवाहिता प्रीति (21) की मौत हो गई। हादसा बम्हरौली क्रॉसिंग के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रीति के पति अजीत अहिरवार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पहली बार पति के साथ रहने जा रही थी
प्रीति जालौन जिले के एट थाना क्षेत्र के पिरौना गांव की रहने वाली थी। 11 महीने पहले उसने अपने गांव के अजीत से लव मैरिज की थी। बुधवार को प्रीति पहली बार अपने पति के साथ बरुआसागर में रहने के लिए जा रही थी, जहां अजीत एक प्राइवेट कंपनी में एजेंट का काम करता है।

रास्ते में बम्हरौली क्रॉसिंग के पास तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए मोंठ सीएचसी पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया।

घरवालों ने आने से किया इनकार
प्रीति के ससुर जनक किशोर ने बताया कि लव मैरिज के बाद प्रीति और अजीत बहुत खुश थे। हादसे के बाद प्रीति के परिवार को सूचना दी गई, लेकिन उन्होंने झांसी आने से मना कर दिया। हालांकि, प्रीति की बहन ने आने की बात कही, लेकिन कोई नहीं पहुंचा।

कॉलेज से शुरू हुई थी मोहब्बत
प्रीति और अजीत की प्रेम कहानी उनके डिग्री कॉलेज से शुरू हुई थी। दोनों ने एक ही कॉलेज से बीए किया और इसी दौरान एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई। 28 जनवरी 2024 को दोनों ने घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली थी। एक महीने तक वे घर नहीं लौटे, लेकिन बाद में परिवार ने उन्हें स्वीकार कर लिया।

पुलिस कर रही जांच
मोंठ थाना पुलिस ने प्रीति के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन और उसके चालक की पहचान की जाएगी।

Also Read