खट्टी-मीठी यादों के साथ साल 2024 विदा हो गया है और उम्मीदों से भरा साल 2025 दस्तक दे चुका है। झांसी के लिए यह साल विकास की नई गाथा लिखने वाला साबित होगा। रोजगार के नए अवसर, जन सुविधाओं में वृद्धि, सुगम यातायात और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ झांसी को 25 सौगातें मिलने वाली हैं।