Jhansi News : लोहागढ़ से कानपुर के लिए पहली रोडवेज बस सेवा शुरू, ग्रामीणों की बड़ी समस्या हुई हल

सोशल मीडिया | लोहागढ़ में शुरू हुई रोडवेज बस सेवा, ग्रामीणों में खुशी की लहर

Jan 06, 2025 17:14

विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के प्रयासों से लोहागढ़ और आसपास के ग्रामीण अंचल में पहली बार रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है।

Jhansi News : विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के प्रयासों का नतीजा है कि रविवार से ग्रामीण अंचल में रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो गई। परिवहन निगम की बस चलने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। ग्राम लोहागढ़ निवासी यशपाल सिंह और आरएम झांसी चंद्र प्रकाश मिश्रा ने हाल ही में विधान परिषद सभापति से मुलाकात कर ग्रामीणों की आवागमन से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने रखा था। सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने इस पर शीघ्र ही रोडवेज बस सेवा शुरू करवाने का आश्वासन दिया था।

बस सेवा का रूट और समय
रविवार से समथर से कानपुर वाया लोहागढ़ और कोंच एक रोडवेज बस का संचालन शुरू हो गया है। यह बस प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे समथर से कानपुर के लिए रवाना होगी और शाम 4:00 बजे कानपुर से समथर के लिए इसी रूट से वापस आएगी।



ग्रामीणों की नई मांग पर विचार
ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा को और बेहतर बनाने की मांग पर आरएम झांसी संतोष कुमार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समथर से कोंच वाया लोहागढ़ एक मिनी रोडवेज बस भी शुरू की जाएगी।

ग्रामीणों में खुशी और उम्मीद
नवीन बस सेवा शुरू होने से लोहागढ़ सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। ग्रामीणों ने इसके लिए विधान परिषद सभापति और परिवहन निगम का आभार व्यक्त किया है।

Also Read