सामुदायिक अटल सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में विद्युत आपूर्ति की खराब स्थिति और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
Jan 02, 2025 06:57
सामुदायिक अटल सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में विद्युत आपूर्ति की खराब स्थिति और सरकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
Lalitpur News : सामुदायिक अटल सभागार में क्षेत्र पंचायत बोर्ड की बैठक में विद्युत आपूर्ति की खराब स्थिति को लेकर सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक के दौरान विद्युत विभाग और कृषि विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की केवल 6 घंटे की आपूर्ति और अवैध वसूली की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति जताई।
विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप
जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला ने बताया कि लाइनमैन और अधिकारी किसानों से बिजली आपूर्ति के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। साथ ही, कृषि विभाग में बीज वितरण को लेकर भी घोटाले के आरोप लगाए गए। इन मुद्दों को लेकर दोनों विभागों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
अधूरी परियोजनाओं पर चर्चा
जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने नाराहट क्षेत्र में अमृत सरोवर तालाब का कार्य अधूरा रहने और खेल मैदानों के विकास की योजनाएं केवल कागजों तक सीमित होने की बात कही।
विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट
खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार ने ब्लॉक में रोजगार सृजन, खेल मैदानों के विकास, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, और प्राचीन कूप एवं बावड़ी जीर्णोद्धार परियोजनाओं पर प्रगति रिपोर्ट पेश की।
अधिकारियों को मिली सख्त चेतावनी
राज्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
स्वास्थ्य सेवा में सराहनीय कदम
ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत ने अपने दादा स्व. घनश्यामदास रावत की पुण्यतिथि पर मड़ावरा सीएचसी पर ओपीडी का पर्चा सालभर के लिए मरीजों के लिए निशुल्क कर दिया। इसका भुगतान रावत खुद करेंगे।
उपस्थित प्रमुख लोग
बैठक में शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, सांसद प्रतिनिधि अनिल पटैरिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल सहित कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे।