Jhansi Encounter : जेलर पर हमला करने वाले दो बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, पैर में लगी गोली, 20 मिनट तक चली फायरिंग

UPT | झांसी में जेलर पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया घायल

Dec 31, 2024 21:08

झांसी में 14 दिसंबर को जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर जानलेवा हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक मुठभेड़ में घायल कर दिया। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है।

Jhansi News : झांसी में जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमला करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। दोनों बदमाश अमित यादव और अमर रायकवार के पैर में गोली लगी है। बदमाशों ने पुलिस पर करीब 20 मिनट तक फायरिंग की। इस दौरान एक दरोगा अश्वनी दीक्षित को गोली मारी गई, लेकिन उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली।

कैसे हुई मुठभेड़?
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को सूचना मिली थी कि 20 हजार के इनामी बदमाश अमित यादव और उसका साथी अमर, मुस्तरा गांव से पाडरी गांव की ओर जा रहे हैं। स्वाट टीम और नवाबाद पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन बदमाश बाइक से जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिससे दोनों बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में दोनों ओर से 12 राउंड फायरिंग हुई। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई।

जेलर पर हमले का था बदला लेने का मकसद
अमित यादव झांसी जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव का बेटा है। एसपी सिटी के अनुसार, जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता से कमलेश की बहस के बाद उसे हमीरपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया था। इस बात से नाराज होकर अमित और उसके भाई सुमित ने जेलर पर हमले की साजिश रची। 14 दिसंबर को जेलर पर जानलेवा हमला किया गया। इस घटना में जेलर का हाथ फ्रैक्चर हो गया था। पुलिस ने साजिश में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव पर 38 केस दर्ज
प्रेमनगर के पुलिया नंबर-9 निवासी कमलेश यादव के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन मामलों समेत 38 केस दर्ज हैं। वह पिछले डेढ़ साल से जेल में बंद है।

क्या है पूरा मामला
14 दिसंबर को जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। सफेद कार से बदमाशों ने जेलर के ऑटो को रोककर हमला किया। इस दौरान जेलर और उनके साथ मौजूद जेल वार्डर अर्जुन सिंह को बाहर खींचकर पीटा गया।

घायलों का इलाज जारी, जांच में जुटी पुलिस
मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Also Read