बुंदेलखंड विश्वविद्यालय : यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को, पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 जुलाई

सोशल मीडिया | 20 जुलाई तक होंगे विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण, 25 जुलाई को ऑनलाइन जारी होंगे प्रवेश पत्र

Jul 19, 2024 07:40

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) परिसर एवं संबद्ध कॉलेजों के स्नातक (यूजी) और परास्नातक (पीजी) में दाखिला के लिए पंजीकरण 20 जुलाई तक किए जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए 600 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। इन कोर्सों में दाखिला के लिए विश्वविद्यालय 28 जुलाई को प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके लिए प्रवेश पत्र 25 जुलाई को ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।

Jhansi News : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बीयू) और इसके संबद्ध कॉलेजों में यूजी और पीजी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों के पास विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण कराने का आखिरी मौका 20 जुलाई तक है। प्रवेश पत्र 25 जुलाई को ऑनलाइन जारी होंगे, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। इस वर्ष पंजीकरण में दस साल का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है, जिससे विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर छात्रों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है।

पंजीकरण की अंतिम तिथि
विवि की प्रवेश समिति ने यूजी और पीजी में दाखिला के लिए अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिए थे। पहले विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई तय की गई थी, लेकिन विद्यार्थियों की मांग पर इसे 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया। अब, विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों को अंतिम मौका देते हुए विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 20 जुलाई कर दी है। इसके बाद किसी को भी पंजीकरण का मौका नहीं मिलेगा। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि यूजी-पीजी में दाखिला का पूरा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।

प्रवेश परीक्षा का आयोजन
परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि यूजी-पीजी में दाखिला की प्रवेश परीक्षा अब छह जिलों - लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, झांसी, छतरपुर और ग्वालियर में आयोजित होगी। परीक्षाएं तीन सत्रों में सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 1 से 3 बजे और शाम 4 से 6 बजे तक होंगी।

परीक्षा का स्वरूप
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ सवाल होंगे। पेपर में करीब 50 सवाल होंगे। जल्द ही कॉपियां चेक करवाकर प्रवेश की मैरिट लिस्ट जारी होगी।

कड़ी सुरक्षा में परीक्षा का आयोजन
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शुचिता से प्रवेश परीक्षा कराने के लिए विवि स्तर पर टीमें बनाई गई हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखेंगी। 27 जुलाई को कड़ी सुरक्षा में पेपर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज आदि स्थानों पर पहुंचाए जाएंगे।

पंजीकरण का आंकड़ा
कुलसचिव का दावा है कि 10 साल में अब तक के सबसे ज्यादा प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण हुए हैं। विवि प्रशासन को उम्मीद है कि 20 जुलाई तक पंजीकरण का आंकड़ा 9500 पार कर जाएगा। बृहस्पतिवार की शाम तक 5500 सीटों के लिए 8800 से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवा लिया था।

प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रम
 

प्रवेश परीक्षा निम्नलिखित पाठ्यक्रमों के लिए होगी:

  • एमबीए इंटरनेशनल बिजनेस
  • एमबीए टूरिज्म
  • बीबीए ऑनर्स
  • बीएचएमसीटी-एमएचएमसीटी
  • एमबीए फाइनेंशियल मैनेजमेंट
  • एमबीए बैंकिंग एवं इंश्योरेंस
  • एमबीए बिजनेस इकोनॉमिक्स
  • एमएससी फूड टेक्नोलॉजी
  • एमफार्मा, डीफार्मा
  • एमएससी (एग्री) विभिन्न शाखाएँ
  • एमएससी फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ
  • एमएससी फोरेंसिक साइंस
  • एलएलएम, एलएलबी, बीए-एलएलबी
  • बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी
  • एमए़ड., बैचलर ऑफ एजुकेशन, बीपीएड

Also Read