Jhansi News : सियार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, वन विभाग नाकाम

सोशल मीडिया | सियार के आतंक से दहशत में ग्रामीण

Sep 18, 2024 07:27

झांसी के गुरसराय वन रेंज में सियार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों पर सियार के हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

Jhansi News : गुरसराय वन रेंज में सियार के हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह में तीन लोगों पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात के अंधेरे में घरों से निकलने में लोग डर रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार सियार को पकड़ने के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

क्या है मामला?
गुरसराय वन रेंज के विभिन्न गांवों में पिछले सप्ताह में सियार के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं। टहरौली के ग्राम रनयारा, गुरसराय क्षेत्र के खंदिया और अन्य इलाकों में सियार ने लोगों पर हमला किया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वन विभाग के दावे
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर पग चिह्नों की जांच की है, लेकिन सियार होने की पुष्टि नहीं हुई है। उनके मुताबिक, कुत्ते के हमले के कई सबूत मिले हैं।

 

Also Read