Jhansi News : झांसी में SSP ऑफिस के बाहर दरोगा और सिपाही में जमकर मारपीट

सोशल मीडिया | SSP ऑफिस के बाहर दरोगा और सिपाही में जमकर मारपीट

Jan 20, 2025 15:23

उत्तर प्रदेश के झांसी में SSP कार्यालय के बाहर सोमवार को एक दरोगा और सिपाही के बीच हाथापाई हो गई। दस्तावेजों को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सोमवार दोपहर SSP (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) कार्यालय के बाहर एक दरोगा और सिपाही के बीच जमकर मारपीट हो गई। दस्तावेजों को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस घटना की तीन तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें विवाद और हाथापाई साफ़ देखी जा सकती है।

क्या है पूरा मामला?
पुलिसकर्मियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत दरोगा और सिपाही के बीच किसी दस्तावेज़ को लेकर हुई बहस से हुई। बताया जा रहा है कि SSP कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में बैठकर काम कर रहे थे। तभी एक दरोगा वहाँ पहुँचे और किसी दस्तावेज़ पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आपा खो दिया और एक-दूसरे के साथ मारपीट करने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों पहले कार्यालय के बाहर आए और फिर गाली-गलौज करते हुए एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लात-घूसे भी मारे। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन छुड़ाने के बाद भी वे बार-बार भिड़ते रहे। आखिरकार, कुछ और पुलिसकर्मियों के आने के बाद मामला शांत हुआ।

जांच जारी
इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अफसर पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है या नहीं।
 

Also Read