झांसी की स्थापना तिथि का ऐलान आखिरकार हो गया है। नगर निगम द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने ऐतिहासिक दस्तावेजों के आधार पर 31 जनवरी 1618 को झांसी की स्थापना तिथि घोषित किया है। ओरछा गजेटियर के मुताबिक, इसी दिन राजा वीर सिंह जूदेव ने झांसी किले की नींव रखी थी। जानिए कैसे "झाईं सी" देखने की कहानी झांसी के नामकरण से जुड़ी और किन तिथियों पर हुआ विचार। अब हर साल इसी दिन झांसी स्थापना दिवस का जश्न मनाया जाएगा।