Jhansi News : तेज होगा डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर झांसी नोड की आंतरिक सड़कों का निर्माण, औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने जारी किए 61.27 करोड़ रुपये

UPT | औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

Feb 04, 2024 18:55

निवेश का हब बन चुके उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लगातार बढ़ते रुझान को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों और डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर के सभी नोड में तेजी के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है...

Short Highlights
  • मेगा सेक्टर की तीन इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने का आदेश
     
Jhansi News : निवेश का हब बन चुके उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लगातार बढ़ते रुझान को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों और डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर के सभी नोड में तेजी के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है। डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर के झांसी नोड में आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए पूर्व में धनराशि जारी किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर झांसी नोड की आंतरिक सड़कों के निर्माण के लिए 61.27 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने का आदेश दिया। वहीं मेगा सेक्टर की तीन इकाइयों को लेटर ऑफ कंफर्ट जारी करने का आदेश दिया।

परियोजना के लिए 400 करोड़ रुपये का है बजट
जनरल विपिन रावत डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर, झांसी नोड के लिए क्रय की गई भूमि पर काटे गए प्लाटों पर पहुंचने के लिए नोड की आंतरिक सड़कों (पाकेट 3 के 24 मीटर चौड़े आंतरिक मार्ग) के निर्माण और आंतरिक जलनिकासी के लिए आवश्यकतानुसार सड़क के दोनों ओर एक किनारे पर पक्की नाली का प्राविधान किया जाना आवश्यक है। जिसके लिए मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने 61.27 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के साथ डिफेन्स कॉरीडोर परियोजना के लिए 400 करोड़ के बजट का प्राविधान है। जिसके सापेक्ष अब तक 107.37 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

लेटर ऑफ कम्फर्ट में तीन जनपद शामिल
मंत्री नन्दी ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक एवं रोजगार प्रोत्साहन के अंतर्गत मेगा सेक्टर की तीन इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने का आदेश दिया। जिन इकाईयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी करने का आदेश दिया गया है, उनमें सिद्धबली स्टील कम्पनी मुजफ्फरनगर, क्रीमी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड बुलन्दशहर, एलियांज डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड मथुरा शामिल हैं।

Also Read