झांसी मेडिकल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक : जांच के दिए आदेश, थ्री स्टेज पर होगी इंक्वायरी

UPT | झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

Nov 16, 2024 09:51

झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत, 45 को बचाया गया। जानें हादसे के कारण और प्रशासन की कार्रवाई। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी पहुंच चुके हैं।

Jhansi News : महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई, जिससे 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे के अनुसार, आग लगने के समय वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। वहीं, झांसी पहुंचकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जांच के आदेश दे दिए हैं।    डिप्टी सीएम ने जताया दुख  झांसी मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए घटना पर दुख जताया। और बोले इसकी तीन स्तर से जांच करवाई जाएगी। पहले जांच शासन स्तर से होगी जिसे हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। दूसरी जांच पुलिस प्रशासन और जिले के स्तर से होगी। तीसरी जांच मजिस्ट्रेट स्टार की होगी। डिप्टी सीएम का कहना है हर स्तर पर घटना के कारण पता लगाया जाएगा।   हादसा कैसे हुआ आग लगने के कारणों की अभी जांच चल रही है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा वार्ड धुएं से भर गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।   प्रशासन की कार्रवाई हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।   लोगों में आक्रोश इस हादसे से पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग प्रशासन से इस घटना की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
 

Also Read