झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, अखिलेश बोले- ये घटना प्रशासन की लापरवाही से हुआ, जानिए किसने क्या कहा...

UPT | Symbolic Image

Nov 16, 2024 13:18

उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हुआ। नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष (NICU) में आग लगने से अब तक 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी...

Jhansi News : उत्तर प्रदेश के झांसी में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बड़ा हादसा हुआ। नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष (NICU) में आग लगने से अब तक 10 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी हैं। इस मामले में अब अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्ष इस अग्निकांड के बाद योगी सरकार को घेर रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। विपक्ष का कहना है कि इस अग्निकांड में साफतौर पर सरकार की गलती है। इसमें जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

सीएम योगी ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित दुर्घटना में शोख जताया है। सीएम ने कहा कि बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।
 
अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा
झांसी हादसे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताते हुए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि....आग का कारण ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का।
 

झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।

आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला… pic.twitter.com/639O0QHPPK

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 16, 2024
प्रियंका गांधी ने जाहिर किया दुख
कांग्रेस की दिग्गज नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी झांसी हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहां नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है। शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ खड़े हैं।
 

झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से दहला देने वाली ख़बर आई है, जहाँ नवजात शिशुओं के सघन चिकित्सा कक्ष में आग लग जाने की वजह से दस बच्चों की मौत हो गई है।

शोक और सांत्वना के शब्द इस महाविपत्ति के समय व्यर्थ हैं। हमलोग इस मुश्किल परिस्थिति में परिजनों और अभिभावकों के साथ…

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 16, 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने जताया शोक
बसपा सुप्रीमो मायावती ने झांसी हादसे पर दुख जाहिर किया। मायावती ने X पर लिखा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।
 

यूपी, झाँसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।

— Mayawati (@Mayawati) November 16, 2024
खरगे ने परिजनों के प्रति जताया शोक
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा की उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
 

उत्तर प्रदेश के झाँसी के मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे में मासूम शिशुओं की मृत्यु का समाचार बेहद पीड़ादायक है। इस हृदयविदारक हादसे में मृत सभी बच्चों के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ। ईश्वर उनके परिवारों को ये दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

हम सरकार से माँग करते है कि…

— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 16, 2024
राष्ट्रपति ने कहा अत्यंत हृदय विदारक
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने झांसी अग्निकांड पर शोक जताया है। एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
 

उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है। ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना…

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 16, 2024
अजय राय ने सरकार को बताया ज़िम्मेदार
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि बहुत दुखद घटना है। इस तरह की कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। योगी आदित्यनाथ पूरे देश में यात्रा करके नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जो जिम्मेदारी लोगों ने दी है, वो काम नहीं हो रहा। इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ज़िम्मेदार है।

#WATCH झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "बहुत दुखद घटना है। इस तरह की कई घटनाएं उत्तर प्रदेश में हो रही हैं। योगी आदित्यनाथ पूरे देश में यात्रा करके नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें जो ज़िम्मेदारी लोगों ने दी है, वो काम नहीं हो… pic.twitter.com/uyAW1UrFwY

— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
  विपक्षी नेता राहुल गांधी ने जताया शोक
झांसी अग्निकांड पर राहुल गाँधी ने पोस्ट कर कहा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
 

झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए दर्दनाक हादसे में कई नवजात बच्चों की मृत्यु और घायल होने की ख़बर से बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक हो रही इस तरह की दुखद घटनाएं सरकार और प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई गंभीर… https://t.co/laOgOvK2Js

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 16, 2024
केजरीवाल ने जताया शोक
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है। केजरीवाल ने लिखा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है।
 

झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। https://t.co/L0RmcPdfCn

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 16, 2024



Updating....
 

Also Read