झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड : हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, अस्पताल के गेट पर डटे हैं परिजन

UPT | झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड

Nov 16, 2024 12:32

नाराज परिजन अस्पताल के गेट बाहर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। परिजन ने कहा कि जब तक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, हमें अपने बच्चों की पहचान को लेकर संतुष्टि नहीं मिलेगी।

Jhansi News : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात हुए अग्निकांड में 10 नवजातों की मौत हो गई सात बच्चे झुलस गए हैं जिनका इलाज जारी है। हादसे ने न केवल अस्पताल प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नाराज परिजन अस्पताल के गेट बाहर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन कि तरफ से परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। 

परिजनों की नाराजगी और डीएनए टेस्ट की मांग
तीन मृत नवजातों की पहचान न होने के कारण उनके परिजन अस्पताल के गेट पर डटे हैं और डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं। इस मामले में परिजन अस्पताल प्रशासन पर पारदर्शिता न बरतने और लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक परिजन ने कहा कि जब तक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, हमें अपने बच्चों की पहचान को लेकर संतुष्टि नहीं मिलेगी। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हमारी जान जोखिम में पड़ी है।

परिजनों का हंगामा
मृत नवजातों के परिजन मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 पर डटे हुए हैं और हंगामा कर रहे है। परिजनों के विरोध और हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने मेडिकल कॉलेज के गेट को बंद कर दिया। गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि वे अपने बच्चों की पहचान और मौत के कारणों को लेकर जवाब चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज में आग का तांडव : सवालों के घेरे में अस्पताल, एक्सपायरी डेट के थे आग बुझाने वाले सिलेंडर

हेल्पलाइन नंबर जारी
हादसे के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत कार्य के लिए हेल्पलाइन  नंबर- 6389831357 जारी किया हैं। इसका उद्देश्य परिजनों को जानकारी देना और मदद पहुंचाना है।

ये भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड : सरकार ने 5-5 लाख रुपये और पीएम मोदी ने 2-2 लाख मुआवजे का किया ऐलान, जताया शोक

Also Read