झांसी अग्निकांड : हाय मेरा जिगर का टुकड़ा नहीं मिल रहा, एक बार चेहरा ही दिखा दो... बोलते-बोलते बेसुध हुईं मांएं...

UPT | झांसी अग्निकांड में अपने बच्चों को खाेने वाले परिजन विलाप करते हुए

Nov 16, 2024 13:25

झांसी अग्निकांड की घटना ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए इस भीषण अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की जान चली गई...

Jhansi News : झांसी अग्निकांड की घटना ने एक बार फिर मानवता को झकझोर कर रख दिया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुए इस भीषण अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की जान चली गई, जबकि 17 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अस्पताल के बाहर, जहां परिजनों की भीड़ जुटी है तो वहीं हर तरफ माताओं का विलाप सुनाई दे रहा है। एक मां जिसकी आंखों में आंसू हैं, बेबस होकर कहती है, "हाय मेरा जिगर का टुकड़ा नहीं मिल रहा। बस एक बार चेहरा ही दिखा दो... उनके शब्दों में सिर्फ हताशा नहीं, बल्कि उस अनकही पीड़ा का भी एहसास था जो हर मां अपने बच्चे के लिए महसूस करती है।

वो तो अभी 8 दिन का था...
अस्पताल के बाहर मांओं की चीत्कार चारों ओर सुनाई दे रही है। एक मां विलाप करते हुए कह रही थी कि मेरा बच्चा अभी 8 दिन का था वो नहीं मिल रहा है। मुझे कुछ नहीं बताया जा रहा है। उनकी आवाज़ में चिंता और बेताबी के साथ-साथ एक गहरी निराशा भी थी। मांओं का कहना हैं कि अभी अभी तो वह मां बनी थीं। भगवान ने उनसे उनकी औलाद को छीन लिया। अब वह कैसे जिंदा रहेंगी। उनकी उम्मीदों का दीप जलते-जलते बुझ गया हो।



हाय मेरा बच्चा...
एक प्रसूता, जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था। उसकी खुद की स्थिति अभी ठीक नहीं है। बहुत कमजोरी की अवस्था में ही बोल पड़ती है. 'हाय मेरा बच्चा, एक बार चेहरा ही दिखा दो... इतना कहकर वह निढाल हो जाती है। पति और परिजन उसे संभाल रहे हैं। 

खाक में तब्दील हुआ NICU वार्ड
अस्पताल की स्थिति भयावह है। जिस वार्ड को बच्चों की देखभाल के लिए सुरक्षित समझा जाता था वह अब पूरी तरह से खाक में तब्दील हो गया है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है, लेकिन क्या ये रिपोर्ट उन मांओं के लिए कुछ बदल सकेगी, जिनकी उम्मीदें और सपने इस हादसे में बिखर गए हैं।

जांच के आदेश
घटना की गंभीरता को देखते हुए एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह झांसी के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही डीआईजी झांसी रेंज और झांसी मंडलायुक्त को मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मामले की विस्तृत रिपोर्ट शनिवार शाम तक तलब की है। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आदेश दिया है।

Also Read