समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के झांसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस में जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं के बीच रूट बदलने को लेकर विवाद बढ़ा और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इस हंगामे के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर तीखे हमले किए। साथ ही, बिजली बिल बढ़ोतरी और शिक्षा नीति में सुधार जैसे मुद्दों पर भी अपनी बात रखी।