Rain in jhansi : झांसी में 25 जून से मूसलाधार बारिश का दौर शुरू, तापमान में गिरावट

UPT | झांसी में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई जा रही है

Jun 26, 2024 02:38

18 जून से झांसी में हो रही कुछ मिनटों की हलकी बूंदाबांदी अब मूसलाधार बारिश में बदलने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 जून से झांसी में तेज बारिश होने की संभावना है।

Jhansi News : झांसी में पिछले 6 दिनों से 18 जून से हो रही कुछ मिनटों की रिमझिम बारिश अब 25 जून से मूसलाधार बारिश में बदलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, बिहार से हवाओं का दबाव उप्र में प्रवेश कर चुका है, जिसका असर बुन्देलखण्ड में भी 25 जून से दिखाई देगा। 25, 26 और 28 जून को तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर तेज बारिश होगी, लेकिन 27 जून को मूसलाधार बारिश की संभावना है।

तापमान में गिरावट की संभावना
इस बारिश से तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। दिन के मुकाबले रात के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी।

किसानों को सलाह
क्षेत्रीय मौसम इकाई के वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वे अभी मूंगफली की बुआई न करें। बारिश होने पर जल्दबाजी में की गई बुआई से फसल को नुकसान हो सकता है। किसानों को चाहिए कि वे कुछ दिनों तक इंतजार करें और जब मौसम में उमस कम हो जाए, तभी बुआई करें।

Also Read