Dec 15, 2024 09:25
https://uttarpradeshtimes.com/jhansi/jailer-narrowly-escapes-death-after-wheelchair-accident-in-jhansi-district-hospital-55380.html
जिला अस्पताल में शनिवार को एक गंभीर घटना हुई। हाल ही में हुए जानलेवा हमले से घायल जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता को एक्स-रे के लिए ले जाते समय व्हीलचेयर अचानक गिरने लगी। गनीमत रही कि पुलिस के जवानों ने समय रहते व्हीलचेयर को थाम लिया, नहीं तो जेलर गंभीर रूप से घायल हो सकते थे।
Jhansi News : जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हुए प्राणघातक हमले के बाद उन्हें शनिवार को नवाबाद पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें एक्स-रे कराने की सलाह दी। लेकिन एक्स-रे के लिए ले जाने के दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं ने मुश्किलें खड़ी कर दीं।
व्हीलचेयर से ले जाते समय इमरजेंसी वार्ड के सामने बिछे एपेक्स की ऊबड़-खाबड़ सतह के कारण व्हीलचेयर अटक गई। पुलिसकर्मियों ने मुश्किल से उसे उठाकर आगे बढ़ाया। एक्स-रे के बाद जब वापस लौटने लगे, तब व्हीलचेयर अचानक गिरने की स्थिति में पहुंच गई। गनीमत रही कि पुलिसकर्मियों ने तुरंत व्हीलचेयर संभाल ली, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
जिला अस्पताल की इन खामियों ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार कटियार ने बताया कि अस्पताल में कुछ स्थानों पर एपेक्स ऊबड़-खाबड़ हैं, जिन्हें जल्द ही ठीक कराने का आश्वासन दिया गया है।
जेलर पर हमले से जुड़ा मामला
जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमले की घटना ने जहां कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, वहीं अस्पताल में उपचार के दौरान हुई यह परेशानी स्वास्थ्य सेवाओं की लचर स्थिति को उजागर करती है।