Jhansi News : एनआईए की छापेमारी के बाद भड़की हिंसा, मुफ्ती खालिद को समर्थकों ने छुड़ाया

UPT | झांसी में शहर काजी के भतीजे के घर एनआईए की छापेमारी

Dec 12, 2024 12:33

झांसी में एनआईए की छापेमारी के बाद भड़की हिंसा, मुफ्ती खालिद को समर्थकों ने छुड़ाया। पढ़ें पूरी खबर।

Jhansi News : झांसी में देर रात एनआईए की टीम ने शहर काजी के भतीजे मुफ्ती खालिद के घर छापेमारी की। इस दौरान हुई तलाशी और पूछताछ के बाद जब टीम मुफ्ती को हिरासत में लेकर जाने लगी तो उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और मुफ्ती को छुड़ाकर ले गए।

सूत्रों के अनुसार, एनआईए और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम रात 2:30 बजे सुपर कॉलोनी स्थित मुफ्ती खालिद के घर पहुंची। करीब 8 घंटे तक चली तलाशी और पूछताछ के बाद जब टीम मुफ्ती को हिरासत में लेकर बाहर निकली तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

हिंसक भीड़ ने मुफ्ती को छुड़ाने की कोशिश की और पुलिस और एनआईए की टीम से उलझ गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और हालात तनावपूर्ण हो गए। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने मुफ्ती को अपनी कब्जे में ले लिया।

मदरसा टीचर था मुफ्ती खालिद
बताया जा रहा है कि मुफ्ती खालिद शहर काजी का भतीजा है और एक मदरसे में टीचर के पद पर कार्यरत था। उसके घर के दरवाजे पर लगे पोस्टर से यह बात स्पष्ट होती है कि वह क्लास भी लेता था।

मोहल्ले में फैला दहशत
एनआईए की छापेमारी के बाद पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया है।

क्या है पूरा मामला?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एनआईए ने मुफ्ती खालिद के घर छापेमारी क्यों की थी। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इस पर कुछ कहा जा सकता है।
 

Also Read