Jhansi News : टोड़ी फतेहपुर में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप

UPT | टोड़ी फतेहपुर में डबल मर्डर

Dec 11, 2024 00:21

झांसी के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की घटना से हड़कंप मच गया। तलवार से पति-पत्नी की हत्या कर आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

Jhansi News : झांसी जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के कुटोरा गांव में डबल मर्डर की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने तलवार से हमला कर पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

तलवार से की गई हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुटोरा गांव में एक युवक ने किसी विवाद के चलते पति-पत्नी पर तलवार से हमला कर उनकी जान ले ली। इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घटना के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की छानबीन कर रही है।

गांव में छाया मातम
डबल मर्डर की इस वारदात के बाद पूरे कुटोरा गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है। झांसी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और जांच में पुलिस का सहयोग करें।

Also Read