पड़ोसी ने तलवार और फरसे से पति-पत्नी की हत्या कर दी। मंगलवार सुबह कुटोरा गांव में घात लगाए बैठे आरोपी ने पहले युवक पर ताबड़तोड़ हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। पत्नी के बचाने आने पर उस पर भी वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने खून से सने हथियार के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।