झांसी में नवाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कचहरी चौराहा के पास एक मकान पर छापा मारा, जहां 18 कारोबारियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से 6.10 लाख रुपये नकद, एक फॉर्च्यूनर कार और 10 मोटरसाइकिलें जब्त कीं। इस घटना ने शहर में हलचल मचा दी है, क्योंकि गिरफ्तार किए गए सभी लोग प्रतिष्ठित व्यापारी हैं। मामले को लेकर देर रात तक नवाबाद थाने के बाहर पैरवी करने वालों की भीड़ लगी रही।