Jhansi News : ललितपुर में शिक्षण संस्थानों को मिलेगी सौर ऊर्जा से रौशनी, 39 स्कूलों में लगेंगे सोलर प्लांट

सोशल मीडिया | ललितपुर में शिक्षण संस्थानों को मिलेगी सौर ऊर्जा से रौशनी

Dec 16, 2024 10:34

ललितपुर में शिक्षण संस्थानों को मिलेगी सौर ऊर्जा से रौशनी। यूपीनेडा ने 39 स्कूलों में सोलर प्लांट लगाने का फैसला किया है।

Jhansi News : यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) ने जिले में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। जनपद की सभी तहसीलों में स्थित 39 हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में 20-20 किलोवाट क्षमता के सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, 11 अन्य विद्यालयों में भी अलग-अलग क्षमता के सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं।

सभी सरकारी संस्थानों में सोलर प्लांट:
यही नहीं, जिले के सभी डिग्री कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य सरकारी संस्थानों में भी सोलर संयंत्र लगाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे न केवल बिजली बिल में कमी आएगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा।

पीएम सूर्य घर योजना के साथ मिलकर:
इसके पहले से ही जिले में पीएम सूर्य घर योजना के तहत मकानों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं। यूपीनेडा की इस पहल से जिले में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ेगा और यह एक आदर्श सौर शहर के रूप में विकसित होगा।

प्रस्ताव को मिली मंजूरी के बाद शुरू होगा काम:
यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी, राजेश बघेल ने बताया कि विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही सभी संस्थानों में सोलर प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
 

Also Read