झांसी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनावों में मंडल अध्यक्ष पद के लिए बड़ी संख्या में दावेदार सामने आए हैं। 7 मंडलों में हुए नामांकन में 121 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिससे पार्टी के लिए सहमति से चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण हो गया है। वहीं, महिला दावेदारों और नियमों का उल्लंघन कर रहे कुछ प्रत्याशियों को लेकर विवाद बढ़ रहा है। इस आंतरिक घमासान ने पार्टी नेतृत्व के सामने नई मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। सोमवार को बाकी 5 मंडलों में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।